राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: दो ढाबा संचालक गिरफ्तार,कर रहे थे शराब बिक्री, पुलिस की कार्यवाही…?

राजनांदगांव 29 सितंबर 2022।वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाव श्री संजय महादेवा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित पटेल के दिशा-निर्देश में चौकी प्रभारी आलोक साहू के नेतृत्व में दिनांक- 28.09.2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे 53 ग्राम कोहका में संचालित बिहार पटना ढाबा , दशमेश-2 ढाबा में रेड कार्यवाही किया गया । बिहार पटना ढाबा के संचालक रंजीत यादव पिता स्व रामानंद यादव उम्र 43 वर्ष सा. ग्राम पेंड्री थाना लालबाग राजनांदगांव द्वारा ढाबा से निकालकर पेश करने पर एक सफेद बोरी में भरा 32 पाव देसी प्लेन व 27 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कुल 10620 बल्क लीटर शराब समक्ष गवाह वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी रंजीत यादव के खिलाफ अपराध क्र 536/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।अन्य प्रकरण में मुखबिर सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे 53 ग्राम कोहका में संचालित दशमेश-2 ढाबा में रेड कार्यवाही किया गया । दशमेश -2 ढाबा में बबला दास मानिकपुरी पिता स्व प्यारे दास मानिकपुरी उम्र 55 वर्ष सा. डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा ढाबा से निकालकर पेश करने पर एक सफेद बोरी में भरा 42 पाव देसी प्लेन व 8 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कुल 9000 बल्क लीटर शराब समक्ष गवाह वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी बबला दास मानिकपुरी के खिलाफ अपराध क्र 537/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button