घर में घुसकर नाबालिग से दरिंदगी, बताने पर दी जान से मारने की धमकी, तबीयत बिगड़ी तो हुआ दुष्कर्म का राजफाश

राजनांदगांव के चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युवक उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने घटना के बारे में किसी को बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र की एक 16 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युवक उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। छात्रा उस समय घर पर अकेली थी। आरोपित ने घटना के बारे में किसी को बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके कारण छात्रा चुप रही। लेकिन बीते 18 सितंबर को जब छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ी तो घरवाले उसे चेकअप कराने डाक्टर पास ले गए। जहां छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आयी। इसके बाद छात्रा ने अपने पिता को पूरी बातें बताई। पीड़िता छात्रा के पिता ने चिचोला पुलिस चौकी में आरोपित सुरेश कुमार सवाई (33 वर्ष) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है।तबीयत बिगड़ने पर डाक्टर के पास गई, तब परिवार को हुई दुष्कर्म की जानकारी
पुलिस के मुताबिक घटना बीते जनवरी माह का है, जब कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर पर अकेली थी। दोपहर में गांव में रहने वाला सुरेश कुमार छात्रा के घर में घुस गया। दरवाजा बंद करने का विरोध किया तो आरोपित ने छात्रा का मुंह बंदकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता छात्रा ने जब अपने पिता और बहन को घटना के बारे में बताने की बात कही, तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके डर के कारण छात्रा ने अपने घर में किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया था। इस बीच बीते 18 सितंबर को छात्रा की तबीयत खराब हुई तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी दीगर्भवती होने पर पीड़िता ने दी जानकारी
डाक्टर ने जब छात्रा के गर्भवती होने की बात बताई तब स्वजनों ने पीड़िता से पूछताछ की। जिसमें पीड़िता छात्रा ने घटना की जानकारी स्वजनों को दी। इसके बाद छात्रा के पिता सीधे चिचोला पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित के खिलाफ धारा 376, 450, 506 भादवि पॉक्सो एक्ट कायम कर आरोपित सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया। चिचोला चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं।