छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 अगस्त से 6 सितम्बर 2022 तक

प्रातः 11 से 3 बजे तक वार्डो में शिविर,

5 सितम्बर को वार्ड नं. 31,32,35 व 36 में एवं 6 सितम्बर को वार्ड नं. 33 व 34 में शिविर

राजनांदगांव । नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 10 अगस्त से 6 सितम्बर 2022 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 5 सितम्बर को जनता कालोनी वार्ड नं. 31, संजय वार्ड नं. 32, लखोली वार्ड नं. 35 व सेठीनगर वार्ड नं. 36 के लिये मंगल भवन लखोली दुर्गा चौक में तथा बैगापारा वार्ड नं. 33 के लिये कबीर भवन लखोली मेें व कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के लिये शंकर भवन कन्हारपुरी में शिविर का आयोजन किया गया है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

See also  रायपुर एनआईटी में लगा सोलर प्लांट, बचेगा बिजली खर्च

Related Articles

Back to top button