छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : मंत्री रविन्द्र चौबे के माध्यम से मुख्यमंत्री से हुई चर्चा पर हड़ताल हुआ स्थगित

राजनांदगांव। छग कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव जिला ईकाई अपने प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आव्हान पर जिला संयोजक डॉ. केएल टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले में शासकीय सेवकगण अपनी डीए और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगों के समर्थन में प्रांतव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनरत् हुए। कलम बंद-काम बंद के नारे के साथ अपनी मांगों को लेकर यह आंदोलन 2 सितंबर को प्रातः लगभग 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरनास्थल कलेक्ट्रेट एटीएम के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकगण एकत्रित होकर अपनी लंबित मांगों के लिये जोर-शोर से एकजुट होकर नारेबाजी करते एवं राज्य शासन के कर्मचारियों को केन्द्र शासन के समान देय तिथि अनुसार 34 प्रतिशत डीए एवं बकाया एरियर्स राशि सहित सॉतवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग करते हुए वृहद स्तर पर हड़तालए एवं धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए।


सभा को संबोधित करते हुए डॉ. केएल टांडेकर ने कहा कि सरकार हमारी लंबित डीए एवं एचआरए को तत्काल प्रदान करें, हम सब उनकी संवेदनशीलता से वाकिफ हैं। हमारी मांगे पूरी कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देवें। पीटीआई शैलेंद्र तिवारी ने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम तालियां बटोरी। प्रधान पाठक ईश्वर दास मेश्राम ने आज भी संगीत के माध्यम से शमा बांधा स उच्च वर्ग शिक्षक धर्मेंद्र भोर ने गीत गाकर सबका मनोरंजन किया। आंदोलन के दरमियान दोपहर में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी का संदेश आया कि रविन्द्र चौबे मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की मध्यस्थता में 2 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई। अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक का डीए एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में जमा की जावेगी। 2.3 प्रतिशत डीए दिवाली में देंगे कुल डीए 31 प्रतिशत हो जावेगा। एचआरए के लिए समिति गठित की जावेगी। अतः हड़ताल स्थगित की जाती है। प्रांतीय संयोजक के इस आह्वान के पश्चात जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर ने उपस्थित सभी साथियों को ससम्मान अपने-अपने काम पर वापस जाने की अपील की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन से संबंद्ध समस्त जिला अध्यक्ष-पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी साथियों से 12 दिन तक लगातार अपने दो सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने कहा कि आप सभी साथियों ने लगातार 12 दिवस तक अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होकर फेडरेशन को जो सहयोग दिया है, उसके लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी आपका हृदय से आभार व्यक्त करता है और भविष्य में जब भी आंदोलन होगा, इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की जाती है। राजनांदगॉव जिला ईकाई के इस आंदोलन में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों एवं संघों के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण सदस्यगण सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे, जिनमें में मुख्य रूप से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ छग अजाक्स संघ, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, छग लघुवेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छग वाहन चालक कर्मचारी संघ, छग स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ, छग राजस्व पटवारी संघ, छग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, छग राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ, कर्मचारी कल्याण संघ (क्षेत्रीय परिषद), छग प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छग वन कर्मचारी संघ, छग लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छग डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेशन, छग प्रदेश शिक्षक संघ, छगण् हायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, छग राजस्व निरीक्षक संघ, छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ, छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक संघ, छत्तीसगढ़ न्यायिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, छग आरएमए एसोशिएसन, महाविद्यालय प्राध्यापक संघ, छत्तीसगढ़ निगम मंडल कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ, सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ, छग प्रदेश सचिव संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
फेडरेशन के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से जिला संरक्षकद्वय राजेश मालवे एवं एसके ओझा, जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे प्रमुख रहे। आंदोलन के विषय में जिला संयोजक डॉ. केएल टाण्डेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने यह भी बताया कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी, आज प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में अनिश्चित कालीन हड़ताल के माध्यम से आंदोलन कर रहे थे और इस आंदोलन को राज्य सेवा के विभिन्न 101 संगठनों ने समर्थन दिया था। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पीआर झाड़े ने किया।

Related Articles

Back to top button