डीएवी इंटर कॉलेज के पीछे एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही समारोह स्थल पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू किया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।थाना किशनी क्षेत्र के वार्ड संख्या छह के रहने वाले दिनेश यादव के यहां जाहरवीर बाबा की ज्योत का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के रिश्तेदार व आसपास के लोग एकत्र हुए थे। आयोजन के लिए हलवाई द्वारा पास ही खाना बनाए जा रहा था। तभी अचानक गैस सिलिंडर में रिसाव के चलते आग लग गई। आग लगते ही आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वहीं लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों व गैस एजेंसी के कर्मियों ने सिलिंडर में लगी आग को बुझाया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद जोत का कार्यक्रम शुरू कराया गया।

0 5 1 minute read