advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

रायपुर में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म: लहूलुहान हालत में मिली बच्ची, पड़ोसी बना हैवान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पिता के उम्र के आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया। आरोपी युवक ने चॉकलेट दिलाने के बहाने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह मामला नवा रायपुर के राखी थाने क्षेत्र का है। राखी थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।  बताया जाता है कि बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं। 12 मई को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसे देखकर 36 वर्षीय आरोपी करण यादव ने मासूम को चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसे दुकान ले जाने के बहाने उसके साथ गंदा काम किया। इस दौरान घर में बच्ची के मां खाना बना रही थी। उसका पिता घर पर नहीं था। आरोपी ने खेलते हुए बच्ची को दुकान के बहाने उसे कूड़े के ढेर के पास बने एक कमरा में ले गया। इसके बाद मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के पूरी तरह से लहूलुहान होने पर उसे घर के बाहर छोड़कर वहां से भाग निकला। दर्द से रोती हुई बच्ची को आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई आई। बच्ची को देखकर चौंक गई। 

मासूम की मां ने देखा तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा था। बच्ची दर्द से रो रही थी। इसके बाद बच्ची ने पूरी घटनाक्रम को बताया। इस तरह की हैवानियत को सुनकर बच्ची के माता-पिता ने राखी थाना में आरोपी करण यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाया तो मामले की पुष्टि हुई।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button