अर्नब की गिरफ्तारी के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन
राजनांदगांव-महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिनांक 04-11-2020 को पत्रकार भारत क वरिष्ठ पत्रकार रिपब्लिक भारत के एडिटर एंड चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ महाराष्ट पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए बिना वारंट के गिरफ्तार कर लिया जाता है जो भारतीय न्याय व्यवस्था के विरूद्ध है। जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनांदगांव ईकाई द्वारा दिग्विजय महाविद्यालय के सामने में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंह में कालिख पोतकर पुतला दहन किया।

नगर मंत्री कमलेश प्रजापति ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देते कहा कि अगर अर्नब गोस्वामी जैसे एक राष्ट्रवादी पत्रकार को सत्य बोलने पर जेल भेज देने से अगर सत्य एवं अभिव्यक्ति की आवाज को दबाया गया तो करोड़ों अर्नब गोस्वामी देश के कोने कोने से देखने को मिलेगा। साथ ही यह बताया कि एक ओर पत्रकारिता देश की लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और इस प्रकार का कृत्य करके वर्तमान में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री गौरव सिंह, नगर मंत्री कमलेश प्रजापति, चिंटू सोनकर, आंशीष सोरी, षनुध मिश्रा, नम्रता वर्मा, चंदना श्रीवास्तव , अंशिका यादव, अविनाश वैष्णव, चंदन,रोहित सिन्हा , साहू,गुबवंत ठाकुर, अनिकेत भावेश, अजय यादव, राकेश साहू, भोज रणसूरे, शिशिर सिन्हा, अंकित मास्कुले, अनिकेत यादव, योगेश देवांगन, मनोज बाफना, सौरभ रात्रे, आदि उपस्थित रहे।