advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण


– मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत दो मेडिकल मोबाईल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
– रोको अऊ टोको महाअभियान का किया शुभारंभ
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने गणतंत्र दिवस समारोह के बाद स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के भौतिक, रसायन, गणित लैब का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पूरे राज्य में 173 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया गया है। गरीबों का अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा हो रहा है। शासन द्वारा बच्चों को यहां नि:शुल्क शिक्षा प्रदान प्रदान की जा रही है। आगामी समय में इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिलेगा। उन्होंने स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि महतारी दुलार योजना के तहत कोविड-19 से जिन बच्चों के अभिभावकों की मृत्यु हुई है, उन बच्चों को प्राथमिकता के साथ नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूल में उच्च योग्यता वाले शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा दीवारों में आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत दो मेडिकल मोबाईल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही यूनिसेफ, एनएसएस और रेडक्रास के सहयोग से संचालित रोको अऊ टोको महाअभियान का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, श्री पदम कोठारी, जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के जवान उपस्थित थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button