राजनांदगांव : सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

राजनांदगांव 13 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को प्लेसमेंट कैम्प आयोजन करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स एनएपीएस नेशनल अप्रेटीशिप प्रोर कार्डिनेटिंग ऑफिसर हैदराबाद द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर उक्त पदों पर भर्ती लेंगे। निर्धारित तिथि एवं स्थान के अनुसार जनपद पंचायत मानपुर में 15 जुलाई को, जनपद पंचायत मोहला में 16 जुलाई को, जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी में 18 जुलाई को, जनपद पंचायत डोंगरगांव में 19 जुलाई को, जनपद पंचायत छुईखदान में 20 जुलाई को, जनपद पंचायत खैरागढ़ में 21 जुलाई को, जनपद पंचायत छुरिया में 22 जुलाई को, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 23 जुलाई को एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में 25 जुलाई को भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सभी स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।