छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों की जानकारी ऑनलाईन 15 जुलाई तक अद्यतन होगी

राजनांदगांव 13 जुलाई 2022। लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 3री से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों की जानकारी का पंजीयन, नवीनीकरण, अद्यतन 15 जुलाई तक पूर्ण कर 31 जुलाई के पूर्व लोक शिक्षण संचालनालय के लॉगिन पर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस तिथि के बाद पंजीयन व नवीनीकरण कार्य पोर्टल पर बंद कर दिया जाएगा। प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के लॉगिन अधिकारी निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कर सत्र 2022-23 की छात्रवृत्ति भुगतान हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य दिये गये समय-सीमा में छात्रवृत्ति पोर्टल अद्यतन करें। समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर लॉगिन अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Back to top button