सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम दानसरा के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी सहायिका से रजिस्टर रिकार्ड चेक की और बच्चों की उपस्थिति, रखरखाव आदि के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक कन्या शाला दानसरा के प्रधानपाठक से बच्चों की पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर के प्रश्नों-स्कूल आना कैसा लगता, रोज स्कूल आते हो, कौन-कौन किस-किस क्लास में हो आदि का स्कूली बच्चों ने खुशी-खुशी जवाब दिया। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा उपस्थित थीं।

0 4 Less than a minute