advertisement
देश

आज जलवायु परिवर्तन पर COP26 सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का दूसरा पड़ाव शुरू हो गया है। पीएम मोदी ग्लासगो में अगले दो दिनों तक जलवायु परिवर्तन पर होने वाले COP26 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। रोम में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन में सिलसिलेवार बैठकों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब स्काटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी तीन दिवसीय जी-20 दौरे पर थे।

पीएम मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र के COP26 सम्मेलन में शामिल होंगे और इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली फेस-टु-फेस मुलाकात होगी। इससे पहले ब्रिटेन के पीएम जानसन कोरोना महामारी की वजह से दो बार अपनी भारत यात्रा रद कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्लासगो पहुंचे। ग्लासगो में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी है भारत का गहना’ गाना भी गाया। पीएम मोदी के होटल पहुंचते ही भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। हर तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है भारत का गहन’ जैसे नारे-गाने सुनने को मिले।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी आज अपने दिन की शुरुआत स्काटलैंड में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलाजिस्ट संग बैठक के साथ करेंगे। इसके बाद वह 26वें COP26 सम्मेलन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। सोमवार को दोपहर बाद के एक सत्र में भारत की जलवायु कार्रवाई योजना के बारे में राष्ट्रीय बयान जारी किया जाएगा।

ग्लासगो में वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए स्काटिश इवेंट कैंपस (एसईसी) में होने जा रहे जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के रूपरेखा समझौते (यूएनएफसीसीसी) के लिए पक्षकारों के 26वें शिखर सम्मेलन (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में पीएम मोदी समेत 120 विभिन्न सरकारों के प्रमुख और राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे।

इस सम्मेलन के बाद पीएम मोदी बोरिस जानसन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी और जानसन के बीच जलवायु को लेकर भारत-यूके की साझेदारी, मजबूत-रणनीतिक साझेदारी के लिए इसी साल साइन किए गए रोडमैप पर चर्चा हो सकती है। वैश्विक नेताओं के सम्मेलन के बाद पीएम मोदी सोमवार को केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी एंड म्यूजियम में एक विशेष वीवीआईपी स्वागत समारोह में 120 से अधिका देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ शामिल होंगे। इस समारोह में प्रिंस चार्ल्ड और उनकी पत्नी सहित शाही परिवार के सदस्य भी मौजूद रह सकते हैं।

आज सम्मेलन में क्या बोलेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री?

भारत में ब्रिटिश उच्चयोग ने बताया कि पीएम बोरिस जानसन आज COP26 के मुख्य भाषण में महत्वाकांक्षा, कार्रवाई और त्वरण का आह्वान करेंगे। यदि अर्थव्यवस्था पूर्वानुमान के अनुसार बढ़ती है, तो यूके जलवायु वित्त के लिए यूके की सहायता में अतिरिक्त £1 बिलियन का वचन देगा। पीएम जॉनसन विश्व के नेताओं से कोयले को चरणबद्ध तरीके से हटाने, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए संक्रमण में तेजी लाने और वनों की कटाई को रोकने के साथ-साथ जलवायु संकट की अग्रिम पंक्ति में विकासशील देशों का समर्थन करने के लिए जलवायु वित्त के साथ ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगे।

चीनी राष्ट्रपति लिखित बयान में संबोधित करेंगे

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को ग्लासगो में COP26 जलवायु सम्मेलन को लिखित बयान के रूप में संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित विश्व नेताओं के संबोधन के बाद शी का बयान सोमवार को आधिकारिक सम्मेलन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button