advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : ग्राम इन्दावनी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 एकड़ में वृक्षारोपण

– ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त
– फलोद्यान में लगाए गए नींबू, आम, कटहल, जाम, अमरूद, आंवला, करौंदा, पीपल, बरगद के फलदार एवं छायादार पौधे
– नारियल एवं मुनगे पौधे लगाए जाने की दी गई तकनीकी जानकारी
– खाली स्थलों में की जाएगी अजवाईन की खेती
राजनांदगांव 22 अगस्त 2021। जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत इन्दावनी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 एकड़ में वृक्षारोपण किया गया है। मिश्रित फलोद्यान में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए है। नींबू, आम, कटहल, जाम, अमरूद, आंवला, करौंदा, पीपल, बरगद के पौधे लगाए गए हैं। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत इन्दावनी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त है। इस मिश्रित फलोद्यान के संचालन के लिए महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को संलग्न किया जा रहा है, जिससे समूह को आजीविका प्राप्त होगी।

कृषि विज्ञान केंद्र के संचालक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीएस राजपूत कृषि विज्ञान केंद्र के श्री आशीष, गौरव शुक्ला, फार्म मैनेजर एवं जनपद सीईओ श्री एसके ओझा ने वृक्षारोपण कार्य का भ्रमण एवं निरीक्षण किया साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि विज्ञान केंद्र के संचालक श्री राजपूत ने वृक्षारोपण स्थल में नारियल के पौधे सामने लाइन में व बाकी बाउंड्री में मुनगे पौधे लगाए जाने की तकनीकी जानकारी दी। खाली स्थलों में अजवाईन की खेती व साथ ही अन्य सब्जी के बीज रोपित किये जाने हेतु कहा गया। इस अवसर पर सरपंच श्री तामस्कर रात्रे, सचिव श्री मनोज सिन्हा, रोजगार सहायक श्री उकेश्वर साहू व महिला समूहों के सदस्य उपस्थित थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button