advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : राजीव युवा मितान क्लब द्वारा शंकरपुर एवं शांति नगर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मंे महापौर ने खिलाडियों का किया उत्साह वर्धन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों को जन जन तक पहुचाने सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, प्रथम चरण में निगम सीमाक्षेत्र में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा वार्डो में ओलंपिक खेल आयोजित की जा रही है। शंकरपुर एवं शांति नगर में आयोेजित छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं महिलाओं के साथ रस्साकसी तथा नारियल फैक खेल मे ंभाग ली। आयोजन में पार्षद श्रीमती पुर्णिमा नागदेवे, पूर्व पार्षद श्री नारायण यादव सहित वार्ड के बुर्जुग उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों के लिये छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन सरकार द्वारा गत वर्ष से किया जा रहा है। इस वर्ष हरेली त्यौहार से छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत पूरे प्रदेश में ओलंपिक का आयोजन किया  जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड आदि जो अब प्रदेश से विलुप्त हो गये थे जिसे फिर से जीवित करने हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढिया ओलंपिक आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि 6 स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर गॉव एवं शहरों में ओलंपिक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महिला, पुरूष एवं बच्चे उत्साह से भाग लेकर छत्तीसगढ़ी खेल गेड़ी, कबड्डी, कुर्सी दौड़, नारियल फैक, रस्साकसी खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। चयनित खिलाड़ियों को पुरूस्कृत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के परंपरा का निर्वहन करने मुख्यमंत्री जी ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया, जिसके माध्यम से विभिन्न आयोजन किये जा रहे है, मैं सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई देती हूॅ। विजयी खिलाडी आगे के स्तर में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे एवं अन्य खिलाडी कडी मेहनत कर विजय होकर अपना स्थान बनायेगे।
शांतिनगर एवं शंकरपुर में आयोजित छत्तीसगढिया ओलंपिक में बच्चे, बड़े, बुढे एवं महिलाए बढ़ चढ कर हिस्सा लेकर खेल का प्रदर्शन किये। उनमें अपने पारंपरिक खेल के प्रति अलग ही उमंग नजर आ रही थी। आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button