छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के जगरगुंडा इलाके में गुरुवार को सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच किलो विस्फोटक सामग्री (आइईडी) जब्त की गई है। सीआरपीएफ के जवानों ने आइइडी को निष्क्रिय कर दिया है। नक्सली की मंशा सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की थी। इसी नीयत से नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में आइईडी लगाया था फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है। सूचना के आधार सीआरपीएफ और राज्य पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।

0 3 Less than a minute