राजनांदगांव 7 जून। करदाता अपने समस्त करोें का भुगतान अब यू.पी.ई. (क्यू.आर. कोड) एटीएम कार्ड के माध्यम से कर सकते है। उक्त आशाय की जानकारी देते हुये नगर निगम उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने करदाताओं की सुविधा के लिये करों का भुगतान एटीएम कार्ड, ऑनलाईन व मोबाईल के माध्यम से करने की सुविधा नगर निगम राजनांदगांव द्वारा प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि केसलेस भुगतान को बड़ावा देने व करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा करदाताओं के लिये यू.पी.ई. (क्यू.आर. कोड) व पी.ओ.एस. मशीन, एटीएम कार्ड के माध्यम से अपने समस्त करों का भुगतान करने की सुविधा प्रारंभ की गयी है। उन्होंने करदाताओं से करो का भुगतान कर सुविधा का लाभ लने की अपील की है।

0 4 1 minute read