रायपुर । उत्तर से चल रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। खासकर पेंड्रा रोड और बस्तर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को राज्य में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा। नारायणपुर का पारा 8.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं, ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। मंगलवार को राज्य में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा। कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 08.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है। बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया