राजनांदगांव। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने लाकडाउन में अन्य राज्यों से स्पेशल ट्रेन और अन्य माध्यमों से आने वाले श्रमिकों की व्यवस्था के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम, सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर मौर्य ने कहा कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ से बाहर फंसे मजदूरों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में श्रमिक राजनांदगांव आएंगे। इन श्रमिकों के आने के बाद प्रोटोकाल का पालन करते हुए उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। कलेक्टर मौर्य ने सभी गांव के पंचायत भवनों और स्कूलों को क्वारेंटाईन सेंटर बनाने के निर्देश दिए है तथा इन सेंटरों के लिए नोडल अधिकारी और वहां की व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर मौर्य ने कहा कि जो श्रमिक ट्रेन से आएंगे, उन्हें राजनांदगांव के रैन बसेरा में लाया जाएगा। श्रमिकों को उनके गांव भेजने के लिए ड्रॉप पाइंट बनाए जाएगें। उनके ग्राम पंचायत के क्वारेंटाईन सेंटर में उन्हें 14 दिन क्वारेंटाईन में रहना होगा। इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना पाजिटिव होने वाले मरीजों को मेडिकल कालेज में रखा जाएगा। इस व्यवस्था के लिए मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण देकर तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि राज्य शासन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन कि व्यवस्था की गई है। इसके द्वारा अन्य राज्यों में फंसे बड़ी संख्या में श्रमिक यहां आएंगे। उन्होंने दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि श्रमिकों के भोजन लिए जो दानदाता दान देना चाहते हैं। वे सब्जी-पुड़ी या सब्जी-रोटी का पैकेट बनाकर दान कर सकते है। इसके लिए स्थान चिन्हांकित कर सेंटर बनाया जाएगा। यहां पर दानदाता रोटी-सब्जी के पैकेट दे सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से श्रमिकों को क्वारेंटाईन सेंटर में प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम श्री ओंकार यदु, एडीएम श्री हरिकृष्ण शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, एसडीएम डोंगरगांव श्री विरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।