राजनांदगांव 21 मई 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बड़ी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। योजना के शुभारंभ अवसर पर डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल, राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य, अपर कलेक्टर श्री ओंकार यदु, सहायक कलेक्टर श्री ललितादित्य नीलम, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 66 1 minute read