जारी है राजनांदगाव में गांजे की कार्यवाही – गांजा के सरगना पुखराज के खुलासे से हुई एक और कार्यवाही
आरोपी महीला रजनी बाई ढीमर से 5.200 किलो ग्राम गांजा व 1230 रू नगदी रकम हुआ जप्त, गांजा सरगना पुखराज का नेटवर्क हुआ ध्वस्थ
राजनांदगाव . पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन पर जिला राजनांदगांव में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान निजात के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय राजनादगांव के नेतृत्व मे थाना कोतवाली प्रभारी अलेक्जेन्डर किरो द्वारा टीम गठीत कर राजनांदगांव शहर में गांजा के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कडी में राजनांदगांव के गांजा सरगना पुखराज चंदेल के खुलासे के आधार पर संदेहीयों पर मुखबीर लगाया गया था मुखबीर द्वारा थाना कोतावाली पुलिस को सुचना मिली की गंज चौक राजनांदगांव में आरोपी महिला श्रीमती रजनी बाई ढीमर पति स्व. श्रीधर ढीमर उम्र 40 साल अपने मकान में अवैध गांजा मादक प्रदार्थ बिक्री करने के लिये रखी है । सुचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा सह. उप. निरी. अनिल यादव के साथ प्र0 आर0 155, प्र0 आर0 280 संदीप चौहान, म.प्र0 आर0 717 कल्पना अंबादे, आर0 1078 महेन्द्र पाल जोशी रवाना होकर मौके पर पहुचकर गवाहो के समक्ष विधिवत् आरोपी महिला श्रीमती रजनी बाई ढीमर के मकान तलाशी पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरा 5.200 किलोग्राम गांजा व गांजा बिक्री की रकम 1230 रूपय को जप्त किया गया । आरोपी महिला रजनी बाई ढीमर पति स्व. श्रीधर ढीमर उम्र 40 साल सा0 गंज चौक राजनांदगांव का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन डी पी एस एक्ट का अपराध पाये जाने से विधिवत् गिरफतार कर कार्यवाही कि गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली की भूमिका सहारानय रही।