क्राइमदेश

युवक का सिर और मुंह कूचकर कर हत्या, सुबह लाश मिलने से सनसनी

वाराणसी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहंची और घटनास्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र के लखरावं स्थित एक खाली प्लॉट में एक युवक का सिर और मुंह कूचलकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह क्षेत्रीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बजरडीहा निवासी इरशाद अहमद(18) नशे का आदी था और बीते तीन महीने से घर पर न रह कर नशेड़ियों के साथ ही दिन-रात घूमता रहता था। इरशाद के शव के आसपास कफ सिरप की खाली बोतलें मिली हैं।
पुलिस का मानना है कि नशेड़ियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। इसके बाद इरशाद का सिर और चेहरा कूचल कर उसकी हत्या कर दी गई। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि शनिवार की रात आखिरी बार इरशाद किसके साथ देखा गया था। घटनास्थल के आसपास यह भी देखा जा रहा है कि कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

Related Articles

Back to top button