छत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण की

जसरा ग्राम में चौपाल लगाकर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 सितंबर 2023

लगातार बारिश से बढ़ते जलस्तर और उससे होने वाले नुकसान का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी सारंगढ़ विकासखण्ड के तिलाईमुड़ा और जसरा गांव पहुंची। कलेक्टर ने तिलाईमुड़ा गांव में पुल के निकट पानी भराव की स्थिति के बारे में अधिकारियों एवं गांव के सरपंच से जानकारी ली। वहां निकट में निवासरत घर जाकर वृध्द महिला से कलेक्टर ने पूछी कि पानी भराव कितना होता है और शासन की योजनाओं का उचित लाभ मिल रहा है या नहीं ?

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने जसरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणजनों ने बाढ़ के पानी को लेकर अपनी चिंता जताई एवं उससे होने वाली असुविधाओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने ग्रामवासियों को उचित सावधानी बरतने को कहा एवं प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद मुहैय्या कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कलेक्टर ने गांव में राशन की दुकान, स्कूल की स्थिति, वृध्द पेंशन एवं राशन कार्ड लाभार्थी, नरेगा से जुड़े कार्य, आंगनबाड़ी का संचालन एवं स्थिति, आवास हेतु आर्थिक-सामाजिक सर्वे इन विषयों पर विस्तारपूर्वक ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली।ग्रामीणों ने जानकारी दी और अपनी जरूरी मांगों जैसे बिजली कटौती और खराब सड़क मार्ग से संबंधित समस्याएं बताई। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग को संबंधित कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम मोनिका वर्मा, जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी, तहसीलदार आयुष तिवारी एवं संबंधित पटवारी, सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button