छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: सिन्हा कलार समाज का सम्मेलन 26 दिसंबर को

छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज युवा मंच राजनांदगांव के द्वारा 26 दिसंबर दिन रविवार को युवक युवती परिचय सम्मेलन एवम परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम हॉल गौरव पथ राजनांदगांव में किया जा रहा है .

   जिसमे उदघाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में मान. श्री दलेस्वर साहू जी (अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगांव) उपस्थित रहेंगे और द्वितीय सत्र में युवक युवती परिचय समारोह के मुख्यातिथि के रूप मान. श्री डॉ रमन सिंह जी (पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक राजनांदगांव) होंगे . कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मंडल के मण्डलेस्वर श्री मोहन सिन्हा जी करेंगे एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक कुमार सिन्हा जी (प्रदेश अध्यक्ष),श्री प्रेमलाल सिन्हा जी (प्रदेश महामंत्री)श्री डामन सिन्हा जी (प्रदेश कोषाध्यक्ष), प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, जिले के समस्त पदाधिकारी एवं युवा मंच एवम महिला मंच के समस्त पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे . 

      आयोजन की जानकारी देते हुए जयदीप सिन्हा ने बताया कि डागेश्वर सिन्हा, योगेश्वर सिन्हा, लुकेश सिन्हा, दीपक सिन्हा, संदीप सिन्हा, महेश सिन्हा, दिनेश सिन्हा,उमाशंकर सिन्हा, आलोक नायक,जयदीप सिन्हा, रवि सिन्हा ,देवेश सिन्हा और युवा मंच के अन्य सदस्यों ने मिलकर पूरी तैयारी कर ली है ।

Related Articles

Back to top button