क्राइमप्रदेशमुंगेली जिला

अय्याशी और जुआ खेलने के लिए चोरी करने वाले बदमाश ऐसे पहुंचे जेल

मुंगेली. लॉकडाउन के दौरान मुंगेली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जब पूरा देश लड़ रहा है और सब तरफ लॉकडाउन है इसके बावजूद ये चोर गिरोह अपनी अय्याशी के लिए चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे. इन बदमाशों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया. पुलिस ने सरगांव और पथरिया के ग्रामीण इलाके में घट रही चोरी की घटनाओं को औऱ चोरों की इस करतूत को चुनौती के रूप में लिया और चोर गिरोह के गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया.

मुंगेली एसपी डी श्रवण के निर्देश पर बनाई गई टीम चोरी के मामलों की जांच में जुटी और गिरोह के 3 प्रमुख चोरों की गिरफ्तारी की गई. आरोपी रेवाराम साहू, सन्दीप महिलांगे और सोनू साहू को सरगांव पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने जब आरोपियों की पूछताछ कि तो बदमाशों ने अपना जुर्म कबूला किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चोरी की बाइक से ग्रामीण इलाको में घूम-घूमकर चोरी करते थे. ये बदमाश अपनी जुआ और शराब की लत और शौक को पूरा करने चोरी, लूट, नकबजनी जैसे घटनाएं करते थे. बलौदाबाजार जिले का यह गिरोह मुंगेली, बेमेतरा और दूसरे जिले में चोरी करते थे. पिछले कुछ दिन में मुंगेली जिले के बावली, चुनचुनिया, पथरिया इलाके में कई चोरी इन चोरों ने की.

वहीं आरोपियों से पुलिस ने 5 हजार रुपए नगद, चोरी की मोबाइल, चांदी के जेवर समेत हजारों का सामान जब्त किया है. पथरिया एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि इस सफलता में सरगांव थाना प्रभारी संजीव सिंह, एएसआई सुशील बंछोर, सायबर सेल और आरक्षकों ने बढ़िया कार्य किया जिससे चोरों की गिरफ्तारी में सफलता मिली. चोरो से पूछताछ में कई मामले सामने आए. सभी आरोपियों को मुंगेली न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया.

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button