advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता


– मेजबान डीएचए की झारखण्ड पुलिस पर 5-1 गोल से धमाकेदार जीत
– साई लखनऊ ने रेल्वे बिलासपुर को व एनसीआर इलाहबाद की एएससी जालंधर को हराया

राजनांदगांव । मेजबान डीएचए राजनांदगांव के खिलाडिय़ों ने तेज हॉकी खेलते हुए मजबूत समझे जाने वाली झारखण्ड पुलिस रांची पर 5-1 गोल से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में विजय अभियान प्रारम्भ किया। वही लखनऊ के नितीन व जयप्रकाश पटेल के 3-3 गोल की बदौलत साई एक्सीलेसी लखनऊ ने एक आसान मैंच में छत्तीसगढ़ की दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल्वे बिलासपुर को 7-1 गोल से एवं एक अन्य मैच में दूसरे मैच में एसीआर इलाहबाद ने एएससी जालंधर को 7-5 गोल से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल, कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री डोमन सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया।
दिग्विजय स्टेडियम समिति व आयोजन समिति के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही, 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेला गया पहला मैच एकतरफा रहा। जिसमे साई एक्सीलेसी हॉस्टल लखनऊ ने रेल्वे बिलासपुर को 1 के मुकाबले 7 गोल से पराजित करते हुए पहले ही राऊण्ड में स्पर्धा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मैच प्रारम्भ होने के पहले क्वाार्टर के दोनों टीमे गोल रहित बराबरी पर थी। लेकिन दूसरे, तीसरे व चौथे क्वार्टर में साई लखनऊ के खिलाडिय़ों ने एक के बाद एक गोल करते हुए 7-1 गोल से मैच अपने पक्ष में कर लिया। लखनऊ की ओर से नितीन व जयप्रकाश पटेल ने 3-3 गोल किए थे। वही 1 गोल प्रशांत शुक्ला ने किया। वही बिलासपुर की ओर से एक मात्र गोल इमरान शेख ने किया था। दूसरे खेले गये मैच में उत्तर-मध्य रेल्वे इलाहबाद ने एएससी जालंधर को 7-5 गोल से हराकर दूसरी जीत दर्ज की मैच प्रारम्भ के पहले ऐसा लग रहा था कि मैच काफी रोमांचक होगा। लेकिन इलाहबाद ने अनुभव का लाभ उठाते हुए मजबूत एएससी जालंधर को पहले ही मैच में स्पर्धा से बाहर कर दिया। मैच में मध्यांतर तक इलाहबाद की टीम जालंधर पर 4-2 गोल की बढ़त बनाये हुए थे। वही उत्तरार्ध के खेल में भी इलाहबाद ने दबाव बनाये रखा और मैच समाप्ति तक 7-5 गोल से मैच अपने पक्ष में कर लिया। इलाहबाद की ओर से स्वर्ण खाण्डेकर व शोएब खान ने 3-3 गोल व 1 गोल रवि ने पेनाल्टी स्ट्रोक सेे किया था। वही जालंधर की ओर से कप्तान चंदन व डेविड डुंगडुंग ने 2-2 गोल, मिथलेश्वर नाग ने 1 गोल किया था।
आज खेले गये तीसरे मैच में मेजबान जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के किशोर खिलाडिय़ों ने अनुभव से भरीपूरी झारखण्ड पुलिस रांची को 1 के मुकाबले 5 गोल से हराकर धमाकेदार शुरूवात की हालाकी मैच के पहले क्वार्टर के 8वें मिनट में बिनीत ने गोल कर झारखण्ड को 1-0 गोल से बढ़त दिला दी थी। लेकिन दूसरे क्वाार्टर के 28वें मिनट में राजनांदगांव ने पेनाल्टी कार्नर बनाया। जिस पर देवेन्द्र यादव ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था। मैच का तीसरा और चौथा क्वार्टर राजनांदगांव के पक्ष में रहा और उसके खिलाडिय़ों में एक के एक आक्रमण झारखण्ड की डी पर किया। जिसमें 38वेें व 37वें मिनट में राजनांदगांव के सुखदेव निर्मलकर ने गोल कर अपनी टीम को 3-1 गोल से आगे कर दिया। राजनांदगांव की ओर से चौथा गोल 56वें मिनट में ज्ञानचंद जैन ने और 59वें मिनट में पांचवां गोल कप्तान कुशाल यादव नेे करते हुए अपनी टीम को 5-1 गोल से जीत दिला दी।
आज के खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार साई एक्सीलेंसी हॉस्टल लखनऊ के जय प्रकाश पटेल दूसरे मैच में एनसीआर इलाहबाद के स्वर्ण खाण्डेकर को और तीसरे मैच में जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के सुखदेव निर्मलकर को  1500-1500 रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
आज के मैच-
पहला मैच दोपहर 2 बजे से डब्ल्यूसीआर जबलपुर विरूद्ध सुंदरगढ़ हॉस्टल
दूसरा मैच दोपहर 3.30 बजे से पॉम्पोस हॉस्टल राऊलकेला विरूद्ध साई एक्सीलेंसी लखनऊ

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button