advertisement
मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सौंसर में हनुमान लोक का किया भूमिपूजन

भोपाल

मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने सौंसर में हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन किया। इसके बाद तक जनदर्शन कार्यक्रम कर रोजगार दिवस, महिला सम्मेलन में शिरकत की और मचागोरा समूह जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन और करोड़ों के अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को 314 करोड रुपए की लागत से सौसर के जाम सावली मंदिर में हनुमान लोक का भूमिपूजन करेंगे. बता दें कि सौसर के ही सिमरिया में कमलनाथ ने हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित करवाई है. हनुमान लोक का निर्माण लगभग 26.50 एकड़ भूमि में किया जायेगा. इस योजना के प्रथम चरण में 35.23 करोड़ की लागत प्रस्तावित है. हनुमान लोक मुख्य प्रवेश द्वार से प्रारंभ कर प्रथम प्रांगण में श्री हनुमान की बालरूप कलाओं (चिरंजीवी पथ) का चित्रण एवं कलाकृतियों के माध्यम से लगभग 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में किया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर में सौंसर के जामसावंली में बने वाले हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। 26 एकड़ क्षेत्र में पैतीस करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से इसे तैयार किया जा रहा है।   यहां मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेशद्वार में भगवान के विराट स्वरुप की छवि दिखेगी। यहां पांच सौ मीटर लंबा चिरंजीवी पथ, प्रथम प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से हनुमान जी के बाल स्वरुप का चित्रण होगा 62 हजार वर्गफुट में शिरोमणी अनुमान के भक्ति स्वरुप का चित्रण होगा। मुक्ताश मंच भी यहां बनेगा। बारह हजार वर्गफुट में ओपन एयर थियेटर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कम्युनिटी सेंटर, ट्रस्ट कार्यालय, दुकान, फूड कोर्ट, पार्किंग स्थल, जन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। द्वितीय चरण में रामटैकरी पर्वत परिक्रमा पथ, योगशाला, अष्टिसिद्धि केन्द्र, भक्त निवास, घाट, गौशाला, भोजनालय बनेंगे।

शाम को सारणी में जनदर्शन के बाद सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की नवीन इकाई का भूमिपूजन
 शाम पांच बजे मुख्यमंत्री सारणी में काली चौक, जैरी चौक, अंबेडकर प्रतिमा सुपर मार्केट, शासकीय हाईस्कूल सारणी, शिवधाम मंदिर, शोभापुर बस स्टैंड सारणी रोड तक जनदर्शन करेंगे। इसके बाद वे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की नवीन इकाई का भूमिपूजन करेंगे। चरण पादुका वितरण करेंगे और शम को ग्राम पंचायत मोरडोंगरी में ग्रामवासियों से संवाद करेंगे। रात्रि विश्राम सारणी में ही करेंगे। अगले दिन वे जबलपुर दौरे पर जाएंगे

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button