राजनांदगांव, 15 नवंबर 2023। त्रिवेणी परिसर रानी सागर के पास आम जगह बगीचे में 14 नवम्बर की रात्रि के 21:20 कुछ लोग जुआ खेल रहे थे मुखबीर की मदद से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 2640 रूपये तथा 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है। मामला राजनांदगांव के बंसतपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस काे मुखबीर से सूचना मिली कि त्रिवेणी परिसर रानी सागर के पास आम जगह बगीचे मे लगे लाईट के प्रकाश मे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है जिसके बाद थाना बंसतपुर की टीम पहुंचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही की जहां पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर जुआ खेलते कुल 4 जुआरियों राम लांजेवार, राजू एथोनी, नीलकंठ चन्द्रिाकापुरे, अजय टेमुरकर को पकड़ा गया कुछ जुआडिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये ।
जुआरियों के कब्जे से नगदी कुल 2640 रूपये तथा 52 पत्ती ताश मुताबिक जप्ती किया गया है। जुआड़ियाें में 01. श्री राम लांजेवार के पास से 270 रूपये फड़ से 330 रूपये 02. राजू एथोनी के पास से 320 रूपये फड़ से 400 रूपये 03. नीलकंठ चन्द्रिकापुर के पास से 110 रूपये फड से 550 रूपये, अजय टेमुरकर के पास 450 रूपये फड से 210 रूपये कुल 2640 रूपये तथा 52 पत्ती ताश मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान के समक्ष जप्त कर कब्जा लिया गया । अपराध जमानतीय होने से आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका लिखने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.
गिरफ्तार जुआरी
01. श्रीराम लांजेवार पिता रामचरण उम्र 57 साल,
02. राजू एथोनी पिता जोसेफ एथोनी उम्र 33 साल,
03. नीलकंठ चन्द्रिाकपुरे पिता सुशील चन्द्रिकापुरे उम्र 38 साल तीनो निवासी लालबाग प्रभात नगर थाना बसंतपुर, राजनांदगांव।
04. अजय टेमुरकर पिता रवि टेमुरकर उम्र 28 साल साकिन तुलसीपुर वार्ड नं 18 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव