छत्तीसगढ़जशपुर जिला

जशपुरनगर : जशपुर जिले में शराब की होम डिलीवरी का किया गया सफलता पूर्वक शुरुआत

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले के आम नागरिकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा मदिरा दुकानों की लाईन में लगकर शराब खरीदने एवं भीड़ को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से शराब की होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा के तहत् जशपुर जिले में शराब की होम डिलीवरी का सफलतापूर्वक शुरुआत किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सौरभ बख्शी ने बताया कि ग्राहक को शासन के आदेश के पालन में मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने सोशल एवं पर्सनल डिसटेसिंग के पालन के    दृष्टि से डिलीवरी बाॅय के माध्यम से मदिरा प्रदाय की व्यवस्था की शुरूवात की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में भारत सरकार के आदेश के तहत् ग्रीन जोन में शुरू की गई है। मदिरा की बुकिंग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्बेउबसण्पद है। उक्त वेबसाईट के माध्यम से मदिरा की डेलेवेरी की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग वेबसाईट ीजजचरूध्ध्बेउबसण्पद  में जाकर अथवा गुगल प्ले स्टोर में बेउबस ंचच  डाउनलोड कर आनलाईन आर्डर किया जा सकता है। ग्राहक को अपना मोबाईल नंबर, आधार कार्ड एवं पूर्ण पता दर्ज कर अपना पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा। उसके बाद ग्राहक आनलाईन आर्डर कर शराब की होम डिलीवरी सुविधा का लाभ ले सकते है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button