छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : पत्नी की हत्या, पति की लाश मिली खेत में, मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव। खड़गांव थाना अंतर्गत ग्राम सूअरपाल में रविवार- सोमवार की दरमियानी रात एक महिला की हत्या हो गई और पति की लाश खेत के पेड़ में फांसी पर लटकी मिली। जिससे गांव में दहशत का माहौल छा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुअरपाल निवासी पंचुराम के कोई औलाद नही होने से वह अपने दामाद बृजलाल को घर जमाई रखा था। इसकी बेटी मालती बाई और दामाद बृजलाल कभी-कभी शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते थे और मारने काटने की बात करते रहते थे । दिनांक 6 जून की शाम 7 बजे लगभग सभी खाना खाकर अपने-अपने कमरा में सो गये थे। सुबह 7 बजे के लगभग पंचुराम ने देखा कि बेटी और दमाद सो कर नही उठे है और दरवाजा भी बंद है। दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो उसकी बेटी मालती खाट में पीठ के बल पड़ी हुई थी। उसके सिर के दाहिने भाग में चोंट के निशान दिख रहे थे और आसपास खून फैला था, पास में ही लोहे का टंगिया भी पड़ा हुआ था। जिसमें में खून लगा हुआ था। यह सब देखकर ऐसा लग रहा था कि मालती की हत्या कर दी गई है। दामाद बृजलाल भी घर में नही था। कुछ देर बाद गांव के कुछ लोग पंचूराम को बताये कि गांव पास लगे खेत में पेड़ पर उसका दामाद बृजलाल फांसी लगा कर लटक गया है और उसकी मृत्यु हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पंचुराम का यह कहना है कि बृजलाल ने अपनी पत्नि की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर खड़गांव पुलिस ने मालती बाई की हत्या पर अपराध क्रमांक 40/2021 धारा 302 भादवि कायम कर पंचनामा कर विवेचना में लिया गया है । वही बृजलाल कि मृत्यु पर मर्ग क्रमांक 14/2021 धारा 174 जाoफौ0 कायम कर पंचनामा बाद जांच में लिया गया।

Related Articles

Back to top button