छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon: सोमनी के पास ट्रक ने मारी कार को टक्कर….. गाडी में चार युवक थे सवार

रायपुर लौट रहे युवकों की कार में ट्रक ने ठोंका, चारों यात्री सुरक्षित

राजनांदगांव। सोमनी के इंदावानी चौक के पास देर रात एक सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार एल-114, आरडीए कॉलोनी रायपुरा, रायपुर निवासी जितेन्द्र ठाकुर अपने तीन साथियों महेन्द्र औसर, धमेन्द्र राव और निशांत रघाटाटे के साथ 5 जुलाई की शाम भंडारा (महाराष्ट्र) से रायपुर लौट रहे थे। सभी लोग मारुति ब्रेजा कार (क्रमांक CG 04 QD 2094) में सवार थे। Rajnandgaon: सोमनी के पास ट्रक ने मारी कार को टक्कर….. गाडी में चार युवक थे सवार

यह भी पढे : Rajnandgaon: मासूम बच्चे की मौत की जांच ठण्डे बस्ते में, सचिव निलंबित, लेकिन पूर्व सरपंच के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं

6 जुलाई 2025 की रात करीब 12:30 बजे जब वे सोमनी के इंदावानी चौक के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक CG 08 AR 8611) के चालक खुबचंद सिन्हा ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि जितेन्द्र ठाकुर समेत कार में बैठे सभी चारों लोगों को कोई चोट नहीं आई।

घटना के बाद पीड़ित ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढे : Rajnandgaon: कुआं चौक में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते युवक को पुलिस ने पकड़ा

Related Articles

Back to top button