Rajnandgaon: कुआं चौक में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते युवक को पुलिस ने पकड़ा

राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुआं चौक में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कर रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार 01 जुलाई 2025 को पेट्रोलिंग वाहन में शहर क्षेत्र में गश्त दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुआं चौक के पास एक व्यक्ति खुलेआम शराब पी रहा है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। Rajnandgaon: कुआं चौक में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते युवक को पुलिस ने पकड़ा
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी, जहां एक युवक शराब पीते मिला। युवक ने पूछताछ में अपना नाम रिजवान खान (पिता- इजराईल खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुआं चौक, नंदई, थाना बसंतपुर) बताया। आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब पौवा एवं एक डिस्पोजल गिलास बरामद किया गया।
आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 36(च) का उल्लंघन पाया गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आगे विवेचना में लिया है।
यह भी पढे : Rajnandgaon: सुबह खड़ी की बाइक, शाम को गायब — भदौरिया चौक फ्लाईओवर से अज्ञात चोरों ने उड़ाई मोटरसाइकिल