Rajnandgaon: सुबह खड़ी की बाइक, शाम को गायब — भदौरिया चौक फ्लाईओवर से अज्ञात चोरों ने उड़ाई मोटरसाइकिल

राजनांदगांव। ग्राम पेंड्रीकला निवासी एक सुपरवाइजर की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, पीड़ित बाकल इंदामरा स्थित एबीस ड्रुल्स पेट फूड फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। Rajnandgaon: सुबह खड़ी की बाइक, शाम को गायब — भदौरिया चौक फ्लाईओवर से अज्ञात चोरों ने उड़ाई मोटरसाइकिल
यह भी पढे “Rajnandgaon: गिरवी मकान बेचने का झांसा देकर बुजुर्ग से 7 लाख की ठगी — आरोपी बयाना लेकर फरार”
Rajnandgaon: लाइसेंस बनवाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई F.I.R.
पीड़ित ने अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG08R8711, रेड ब्लैक कलर) को 19 जून 2025 की सुबह करीब 9 बजे भदौरिया चौक फ्लाईओवर के नीचे खड़ा किया था और फैक्ट्री की बस से ड्यूटी के लिए चला गया था। जब वह शाम करीब 7 बजे वापस लौटा, तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। बाइक की अनुमानित कीमत लगभग 15,000 रुपये बताई जा रही है। बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढे – Rajnandgaon: अपने ही दोस्त को जान से मारने के लिये चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Rajnandgaon: प्यारेलाल चौक में दिनदहाड़े युवक पर चाकूबाजी, छह आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल