“Rajnandgaon: गिरवी मकान बेचने का झांसा देकर बुजुर्ग से 7 लाख की ठगी — आरोपी बयाना लेकर फरार”

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर क्षेत्र अंतर्गत आशीर्वाद कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने ही गिरवी रखे मकान का सौदा कर बुजुर्ग को सात लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। “Rajnandgaon: गिरवी मकान बेचने का झांसा देकर बुजुर्ग से 7 लाख की ठगी — आरोपी बयाना लेकर फरार”
मिली जानकारी के अनुसार, 78 वर्षीय गौतमचंद डाकलिया, निवासी सदर बाजार, राजनांदगांव ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अमित पुष्करनाथ ठाकुर नामक व्यक्ति ने आशीर्वाद कॉलोनी स्थित मकान का सौदा 12 लाख रुपये में किया था। सौदे के नाम पर अमित ने इलाज का हवाला देते हुए बुजुर्ग से 7 लाख रुपये एडवांस के तौर पर लिए और कोर्ट में बिक्रीनामा व मुख्तियारनामा लिखापढ़ी कर मकान की चाबी व कब्जा भी दे दिया।
कुछ दिन पूर्व जब गौतमचंद मकान देखने पहुँचे तो वहां चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी का कुर्की नोटिस चिपका मिला, जिसमें मकान पर 20 लाख रुपये का होम लोन बकाया बताया गया। जांच में सामने आया कि अमित पुष्करनाथ ठाकुर ने वही मकान पहले से गिरवी रखकर लोन लिया था, जिसकी किश्त न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू की थी।
जब आवेदक ने आरोपी से संपर्क करना चाहा तो आरोपी परिवार समेत फरार मिला और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ पाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित पुष्करनाथ ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढे : – Rajnandgaon: अपने ही दोस्त को जान से मारने के लिये चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार