छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon: पुलिस थाने में फैक्ट्री संचालकों की बैठक, बाहर से आए मजदूरों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन कराने दिए निर्देश

मजदूरों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस-फैक्ट्री संचालकों की बैठक, बिना दस्तावेज मजदूरों पर होगी कार्रवाई

राजनांदगांव। थाना सोमनी क्षेत्र में कार्यरत फैक्ट्रियों में बाहरी मजदूरों के बढ़ते आवागमन को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को थाना परिसर में फैक्ट्री संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने फैक्ट्री संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संचालकों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि वे प्रत्येक मजदूर का पूरा विवरण — नाम, पता, पहचान पत्र की प्रति — दर्ज करें और बाहर से आए मजदूरों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। मजदूरों की जानकारी लिखित और डिजिटल रूप में संरक्षित रखना भी जरूरी होगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को तत्काल उपलब्ध कराया जा सके।

साथ ही रोजाना उपस्थिति रजिस्टर बनाए रखने, फैक्ट्री परिसर और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल थाना सोमनी को देने और बिना वैध दस्तावेज वाले मजदूरों को काम पर नहीं रखने के निर्देश दिए गए। संचालकों को मजदूरों के सम्मानजनक व्यवहार की हिदायत भी दी गई, ताकि किसी तरह का शोषण न हो।

बैठक में फैक्ट्री संचालकों ने पुलिस के निर्देशों का पालन करने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button