छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : कैमरे को ढककर, लक्ष्मी नगर के मकान से चोरी

राजनांदगांव | आरोपियों ने चोरी के वक्त घर में लगे सीसी कैमरों को भी कपड़े से ढंक दिया था। शहर के लक्ष्मीनगर में सूने मकान से 2 लाख से अधिक की चोरी हो गई। इसमें 1 लाख 15 हजार रुपए नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात शामिल है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मनीष कुमार मैजरवार रायपुर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है। 13-14 जून को उनका परिवार मुंबई गया था, वहीं वह खुद भी बाहर थे। मकान के मेन गेट में ताला लगा था। तभी उनके किराएदार ने फोन पर बताया कि अज्ञात आरोपी ने मकान का ताला तोड़ दिया है। इसके बाद भीतर कमरे का मुआयना किया गया। जहां पर्स में रखे 1 लाख 15 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई थी। घर से 2 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। बसंतपुर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।