छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : पुष्प वाटिका चौपाटी में योग के प्रति जागरूक किया गया

राजनांदगांव| आयुष योगा वेलनेस सेंटर राजनांदगांव में पांच दिवसीय योग शिविर 17 जून से 21 जून तक का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व पुष्प वाटिका चौपाटी में डॉक्टर भारती यादव योग चिकित्सा एवं डॉक्टर स्नेहा देशमुख योग चिकित्सक द्वारा लोगों को योग सिखाया एवं योग के प्रति जागरूक किया गया। समस्त नागरिक गण इस पांच दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर योग का लाभ लें, यह अपील की जा रही है। योग शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों से संबंधित योग सिखाए जाएंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरस्कार वितरण किया जाएगा।