मनोरंजन

चारा ले जाने के लिए भिड़ाया गजब का देसी जुगाड़ ‘मेंढक स्टाइल’ में हुआ Video Viral, वीडियो देख लोग बोले- 21 तोपों की सलामी तो बनती है…

चारा ले जाने के लिए भिड़ाया गजब का देसी जुगाड़ ‘मेंढक स्टाइल’ में हुआ वीडियो वायरल, वीडियो देख लोग बोले- 21 तोपों की सलामी तो बनती है…गांव-देहात में लोग सामन ढोने के लिए दुपहिया वाहन का ऐसा इस्तेमाल करते हैं कि चार पहिए की गाड़ी वाले भी हक्के-बक्के रह जाते हैं। जी हां, एक चचा ने ऐसा ही कारनामा किया है, जिसकी वजह से उनका वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। वैसे उन्होंने जो कर दिया है वह देखकर पब्लिक शॉक्ड है.

इसे भी पढ़े :-Desi Jugad: इन चच्चा का देसी जुगाड़ देख ठनठना जायेगा आपका भी दिमाग, भीषण गर्मी में लिया AC का फुल मजा, देखे वायरल Video

सोशल मीडिया पर हैवी ड्राइवर के बहुत से वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस बार X पर ऐसा ड्राइवर मिला है जिसे लोग 100 तोपों की सलामी देने की बात कर रहे हैं। अब सोच रहे होंगे कि आखिर शख्स ने ऐसा क्या कर दिया? तो जनाब, किस्सा ये है कि एक साहब बिना ड्राइविंग सीट पर बैठे मोपेड चला रहे हैं! जी हां, पूरी सीट पर हरा चारा लदा है और जनाब खुद पीछे लगे लोहे के कैरियर पर उकड़ू बैठकर मोपेड चला रहे हैं। यह नजारा जितना अनोखा है, उतना ही रिस्की भी। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है।

Viral वीडियो पर 100 तोपों की सलामी…

यह वीडियो X हैंडल @RealTofanOjha से 12 जून को पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया- Motorcycle ड्राइवर को पूरा ड्राइवर यूनियन ढूंढ रहा है 100 तोपों की सलामी देने के लिए। इस क्लिप को अब तक 1 लाख 44 हजार व्यूज़ और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं।

एक यूजर ने लिखा – यह Motorcycle नहीं, MOPED है। दूसरे ने कहा – ऐसा स्टंट मारा कि पूरा ड्राइवर यूनियन इसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहता है! तीसरे ने लिखा – सौ तोपों की सलामी का हकदार है यह व्यक्ति। हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस करतब को खतरनाक बताया। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ यह शख्स किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है, बल्कि आसपास चल रहे राहगीरों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है।

‘मेंढक स्टाइल’ में हुआ वीडियो वायरल

सीट पर चारा, कैरियर पर ड्राइवर

इसे भी पढ़े :-Pan Card New Rule: पैन कार्ड वाले धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लागू किया नया नियम, यहाँ जाने जानकारी नहीं तो पड़ेगा पछताना

यह क्लिप सिर्फ 14 सेकंड की है, लेकिन देख कर हर कोई हैरान है। इसमें एक शख्स मोपेड पर हरा चारा लेकर जा रहा है, लेकिन अंदाज इतना हटके है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। पूरी सीट पर चारा रखा है, और जनाब खुद पीछे लगे लोहे के कैरियर पर उकड़ू बैठकर मोपेड चला रहे हैं! यह जुगाड़ जितना अनोखा है, उतना ही रिस्की भी। यही वजह है कि यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button