ऑटोमोबाइल

1 लाख रुपये डाउन पेमेंट में घर लाएं देश की नंबर 1 कार Maruti Dzire, मिलेगा 25.71 kmpl का जबरदस्त माइलेज

1 लाख रुपये डाउन पेमेंट में घर लाएं देश की नंबर 1 कार Maruti Dzire, मिलेगा 25.71 kmpl का जबरदस्त माइलेज। मारुति सुजुकी डिजायर इन दिनों भारत में खूब बिक रही है और बीते मई में तो यह देश की नंबर 1 कार रही। 6.84 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली मारुति डिजायर को हर महीने हजारों लोग फाइनैंस भी कराते हैं और इसके लिए एक लाख रुपये डाउन पेमेंट भी चल सकता है। आप भी अगर नई डिजायर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

इसे भी पढ़े :-Powertrac Euro 47 Plus Powerhouse: यूरो 47 ट्रैक्टर के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी से खेती होगी और भी आसान, जानिए फीचर्स और कीमत

आप डिजायर के बेस मॉडल LXI और सेकेंड बेस मॉडल VXI को आसानी से एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। बाकी पैसे आप कुछेक हजार रुपये की मासिक किस्त (EMI) के रूप में चुका सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि डिजायर को कार लोन लेकर खरीदने वालों को हर महीने कितनी किस्त देनी होगी और कितना ब्याज लगेगा।

Maruti Suzuki Dzire Car 2025 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी डिजायर की लोन और ईएमआई डिटेल्स जानने से पहले इस सेडान की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इसे आप LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus जैसे 4 ट्रिम के कुल 9 वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है,जो कि 80 बीएचपी तक की पावर और 111.7 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस कार की माइलेज 25.71 kmpl तक की है। बाद बाकी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली डिजायर देखने में भी खूबसूरत है और इसमें खूबियां भी अच्छी-अच्छी हैं।

Maruti Suzuki Dzire Car 2025 डाउन पेमेंट लोन ईएमआई डिटेल्स

अब बात करते हैं मारुति सुजुकी डिजायर फाइनैंस की तो बेस मॉडल एलएक्सआई पेट्रोल मैनुअल की ऑन-रोड कीमत 7.68 लाख रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस मॉडल को फाइनैंस कराते हैं तो फिर 6.68 लाख रुपये कार लोन कराना होगा। 5 साल के लिए 10 फीसदी ब्याज दर पर अगर यह कार लोन मिलता है तो फिर अगले 5 साल तक हर महीने 14,193 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। लोन लेकर डिजायर का बेस मॉडल खरीदने पर 5 साल में 1.83 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

इसे भी पढ़े :-KTM को दिन में तारे दिखाने आ गई Bajaj Pulsar RS400Z नए अंदाज़ में स्मार्ट फीचर्स और 373cc का तगड़ा, देखे नई कीमत ?

Maruti Suzuki Dzire LXI Price डिटेल्स

मारुति सुजुकी डिजायर के सेकेंड बेस मॉडल वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल की ऑन-रोड कीमत 8.77 लाख रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ यह वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7.77 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा। 10 फीसदी ब्याज पर 5 साल तक के लिए कार लोन कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक हर महीने 16,509 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। डिजायर वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 2.13 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Related Articles

Back to top button