ब्रेकिंग न्यूज़बॉलीवुड

Desi Jugad: इन चच्चा का देसी जुगाड़ देख ठनठना जायेगा आपका भी दिमाग, भीषण गर्मी में लिया AC का फुल मजा, देखे वायरल Video

Desi Jugad: इन चच्चा का देसी जुगाड़ देख ठनठना जायेगा आपका भी दिमाग, भीषण गर्मी में लिया AC का फुल मजा, देखे वायरल Video । जुगाड़ हमारे देश के लोगों को कुछ और करने आए या फिर न आए, जुगाड़ करना लगभग हर किसी को आता है। यहां के लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। कई बार तो जुगाड़ करने वाला भी हैरान हो जाता होगा कि उसने ये क्या बना दिया।

इसे भी पढ़े :-कड़कती गर्मी में भी कंबल की याद् दिलाने आ गया 70% डिस्काउंट के साथ Daikin 1.5 Ton 5 Star AC, देखे कीमत ?

आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी जुगाड़ के न जानें कितने वीडियो देखे होंगे क्योंकि जुगाड़ सबसे ज्यादा कहीं दिखता है तो वो सोशल मीडिया ही है। हर कुछ दिनों में जुगाड़ का कोई न कोई नया वीडियो दिख ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Desi Jugad ऐसा पंखा किसी के घर में नहीं देखा होगा

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग जमीन पर बैठकर ठंडी हवा का पूरा आनंद उठा रहे हैं लेकिन पंखा वैसा नहीं है जैसा आपके और हमारे घर में रहता है। यहां जुगाड़ वाला पंखा चल रहा है। दरअसल पानी वाले मोटर में एक फर्राटे वाले पंखे के ब्लेड लगा दिए गए हैं और वो लोगों को मस्त हवा दे रहा है। मगर इसमें दो बातें चिंता करने लायक है। अगर ये पंखा मोटर से अलग हुआ या फिर कोई गलती से इसकी चपेट में आया है तो फिर शरीर का कोई न कोई अंग कटना तो तय है। दूसरी चिंता बिजली का बिल है। पानी वाले मोटर से पंखा चला रहे हैं तो बिजली का बिल बहुत ही तगड़ा आएगा।

इसे भी पढ़े :-राजा महाराजाओं वाली फील देने आ गयी Toyota की Fortuner, स्मार्ट फीचर से लैस के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध

देखें Desi Jugad वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर vijaysaini7129 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस खेल में विद्या जोखिम शामिल है, कृपया दूरी बनाए रखें। दूसरे यूजर ने लिखा- इसका बिल भी मजे देवगा। तीसरे यूजर ने लिखा- किसी की मुंडी काट के ही मानोगे। चौथे यूजर ने लिखा- क्यों मारने के काम कर रहे हो भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये गांव वाले हैं कुछ भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button