जॉब अपडेटदेश

ISRO Bharti 2025: अगर आप रिसर्च की फील्ड में इंटरेस्टेड हैं तो ISRO में निकली हैं बम्पर भर्ती, जानिए योग्यता और अंतिम तिथि

ISRO Bharti 2025: अगर आप रिसर्च की फील्ड में इंटरेस्टेड हैं तो ISRO में निकली हैं बम्पर भर्ती, जानिए योग्यता और अंतिम तिथि अगर आप रिसर्च की फील्ड में इंटरेस्टेड हैं और देश की शान, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. ISRO ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘SC’ पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह उन कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा मौका है जो अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसका पूरा नोटिफिकेशन 27 मई 2025 को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया भी उसी दिन से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 जून 2025 है। आईये जानते है ISRO Bharti 2025 की सम्पूर्ण जानकरी।

यह भी पढ़े: BPCL Recruitment 2025: 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने शानदार मौका, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती

ISRO Bharti 2025 भर्ती से जुड़ी जानकारी

ISRO भारत की अंतरिक्ष एजेंसी है और यह भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग (DOS) का एक अहम हिस्सा है. यह विभाग ISRO के अलग-अलग सेंटरों और यूनिट्स के ज़रिए भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम चलाता है. साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘SC’ के ये पद ISRO के सेंटर में लेवल 10 (ग्रुप ‘A’ गजटेड पोस्ट) के पे मैट्रिक्स में और DOS के तहत एक ऑटोनॉमस बॉडी में (ग्रुप ‘A’ नॉन-गजटेड पोस्ट) हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी और योग्यता क्या है, यहां बताया गया है.

ISRO Bharti 2025: साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘SC’ पदों पर भर्ती

ISRO साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘SC’ पदों के लिए कैसे करें अप्लाई? जो कैंडिडेट्स ISRO में इन टेक्निकल पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
  2. “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, “Recruitment to the post of Scientist/Engineer ‘SC’ in the disciplines of Electronics, Mechanical and Computer Science” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  4. एक पॉप-अप बॉक्स खुलेगा, जिसमें जरूरी तारीखें, अंग्रेजी और हिंदी में विज्ञापन के लिंक और पिछले साल के पेपर्स के लिंक मिलेंगे. आपको “Click here to apply online” पर क्लिक करना होगा.
  5. फिर आप एक आउटसाइड वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां भर्ती की जानकारी होगी. वहां एक टेबल होगी जिसमें सभी पोस्ट्स बताई गई होंगी. आपको अपनी पसंद की पोस्ट चुननी होगी.
  6. अपनी चुनी हुई पोस्ट पर क्लिक करें.
  7. अब “Application Form” खुल जाएगा. फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
  8. भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ज़रूर ले लें.

यह भी पढ़े: Central Bank of India Recruitment 2025: बैंक में नौकरी करने के सोच रहे युवाओ के लिए शानदार मौका, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 4500 अप्रेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी

ISRO Bharti 2025 योग्यता Eligibility Criteria

ISRO साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ पदों के लिए योग्यता (Eligibility Criteria) जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ISRO द्वारा तय किए गए कुछ ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

  1. साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में BE/ B.Tech या इसके बराबर की डिग्री, जिसमें कम से कम 65% मार्क्स या 10 में से 6.84 CGPA होने चाहिए.
  2. साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (मैकेनिकल) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE/ B.Tech या इसके बराबर की डिग्री, जिसमें कम से कम 65% मार्क्स या 10 में से 6.84 CGPA होने चाहिए.
  3. साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (कंप्यूटर साइंस) – कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में BE/ B.Tech या इसके बराबर की डिग्री, जिसमें कम से कम 65% मार्क्स या 10 में से 6.84 CGPA होने चाहिए.
  4. साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (इलेक्ट्रॉनिक्स)-PRL – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में BE/ B.Tech या इसके बराबर की डिग्री, जिसमें कम से कम 65% मार्क्स या 10 में से 6.84 CGPA होने चाहिए.
  5. साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ (कंप्यूटर साइंस)-PRL – कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में BE/ B.Tech या इसके बराबर की डिग्री, जिसमें कम से कम 65% मार्क्स या 10 में से 6.84 CGPA होने चाहिए.

ISRO Bharti 2025 आयु सीमा Age Limit

आयु सीमा 16 जून 2025 तक कैंडिडेट की उम्र 28 साल होनी चाहिए. केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मचारियों, भूतपूर्व सैनिकों और बेंचमार्क दिव्यांगता वालों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

Related Articles

Back to top button