देश

500 रूपये के नोट को लेकर आयी बड़ी खबर, क्या बंद होने जा रहे 500 के नोट ? जानें RBI से मामले की जानकारी

500 रूपये के नोट को लेकर आयी बड़ी खबर, क्या बंद होने जा रहे 500 के नोट ? जानें RBI से मामले की जानकारी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों को 30 सितंबर 2025 तक एटीएम के ज़रिए 500 रुपये के नोट जारी करना बंद करने का निर्देश दिया है। पोस्ट में आगे दावा किया गया है कि आगे चलकर एटीएम से स़िर्फ 200 और 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे।

इसे भी पढ़े :- Driving licence के लिए अब नहीं काटना होगा RTO के चक्कर, घर बैठे बस मिनटों में करे ऑनलाइन आवेदन ऐसे

इसके फैसले के पीछे की वजह बताया गया कि सरकार और आरबीआई महंगाई पर नियंत्रण और नेताओं के कालेधन, हवाला कांडों, बिल्डर लॉबी पर रोक लगाना चाहती है। यह भी बताया गया कि देश में डिजिटल पेमेंट यानी UPI को बढ़ावा देने के लिए इस फैसले को लिया गया है। हालांकि, सच यह है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को 30 सितंबर 2025 तक एटीएम के ज़रिए 500 रुपये के नोट जारी करना बंद करने का निर्देश नहीं दिया है।

500 rupye note update 2025: क्या है असली आदेश ?

आरबीआई ने सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि 30 सितंबर 2025 तक सभी एटीएम में से 75 प्रतिशत एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट जारी किए जाएँ और 31 मार्च 2026 तक 90 प्रतिशत एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट जारी किए जाएँ। आरबीआई ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस कदम का उद्देश्य आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले नोटों तक लोगों की पहुँच को बेहतर बनाना है, जिनकी रोज़ाना के लेन-देन में क़ाफी मांग है।

इसे भी पढ़े:- EPFO Big News 2025: EPS 95 पेंशनधारकों की पुकार अब नहीं चाहिए पेंशन, हमारा पैसा लौटाओ वापस की पुकार

इसलिए पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है। आरबीआई ने 28 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट भी जारी किए जाएँ, ताकि जनता को इन करेंसी नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके। बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए कहा गया।

Related Articles

Back to top button