Uncategorized

Rajnandgaon: रेत तस्करों के हौसले बुलंद, अवैध रेत उत्खनन को लेकर चली गोली, युवक घायल

राजनांदगांव शहर से कुछ दूर पर स्थित वार्ड क्रमांक 49 मोहड़ में अवैध रेत खनन को लेकर गोली चलने की खबर है गांव में तनाव की स्थिति है पुलिस के वहां पर रोक लिया गया है पुलिस वाहन रोकने में महिलाओं को सामने किया गया बताया जाता है कि एक युवक है उसके सिर को गोली छूते हुए निकल गई जिसे इलाज हेतु मेडीकल कॉलेज ले जाया गया हैं , रेत चोरों को पकड़ने पर हुआ हमला दो अन्य लोगों को भी इलाज हेतु लाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत को लेकर लंबे समय से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई है बताया जाता है कि दबंग लोग रात के अंधेरे में रेत की चोरी करते थे बाकायदा राजनीतिक संरक्षण के तहत और एक रैकेट के माध्यम से रेत के अवैध कारोबार को संचालन किया जा रहा है इस पर ना ही खनिज विभाग न ही प्रशासन का नियंत्रण है ,नहीं जनप्रतिनिधि इसको लेकर सजग है। राजनांदगांव में पहली घटना है जिसमें रेत के मामले में पिस्तौल का सहारा लेकर दबंगई दिखाने का हौसला दिखाया गया है अब पुलिस और प्रशासन क्या करता है यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button