छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : सद्गुरू कबीर का ६२७वाँ प्राकट्य उत्सव

राजनांदगांव | प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थान नंदई में आज सद्गुरू कबीर का ६२७वाँ प्राकट्य उत्सव आप सभी के सहयोग से मनाया जा रहा है । पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहेब जी की कृपा से महंत अमरदास गुरूजी ग्राम- हालेकोसा, जिला राजनांदगांव के द्वारा सत्संग भजन मंडली के सानिध्य में सत्संग प्रवचन भजन एवं सात्विक चौका आरती कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक माननीय महापौर मधुसूदन यादव जी और छत्तीसगढ़ पर्यटक मंडल के अध्यक्ष माननीय नीलू शर्मा जी एवं कोमल सिंह राजपूत एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं कबीर भक्तजन इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सतगुरू कबीर अमृतवाणी का लाभ लेंगे और इस कबीर प्रकट उत्सव में सतगुरू कबीर अमृतवाणी कार्यक्रम का लाभ उठावें।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी सदगुरू कबीर समिति नंदई आयोजन समिति के प्रचारक भागवत साहू एवं विजय साहू के माध्यम से दी गई।

Related Articles

Back to top button