छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : भगवान श्री झूलेलाल की कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति- संत लाल दास

राजनांदगांव। शहर के सिंधु भवन लालबाग में संत शिरोमणि सांई लाल दास का आगमन पर समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। झूलेलाल कथा के पहले दिन श्री झूलेलाल मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो वार्ड भ्रमण पश्चात वापस सिंधु भवन पहुंची। तत्पश्चात संत सांई लाल दास द्वारा भगवान श्री झूलेलाल की कथा का रसपान कराया गया।

पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अशोक पंजवानी ने बताया कि कथा के आरंभ में सांई लाल दास ने कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति का नवग्रह ठीक नहीं है अथवा कोई ग्रह परेशान कर रहा हो, शनि या साढ़े साती हो, भगवान झूलेलाल की कथा सुनने से ग्रह शांत हो जाते हैं। सांई जी ने बताया कि चारों धाम की यात्रा करने से सौ तीर्थों का फल मिलता है। इस कथा को सुनने से फल प्राप्त होता है। जो श्रद्धालु भगवान श्री झूलेलाल की कथा को ध्यान से सुनता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर आवत राम तेजवानी, ब्रम्हानंद बजाज, अर्जुन दास पंजवानी, गुरूमुख दास वाधवा, लोकचंद लहरवानी, गिरधारी तलरेजा, राजा माखीजा, दौलत राम चंदानी, हरीश मोटलानी, हुंदल राम मनकानी, सुनील लेखवानी, राम रूचंदानी, अखिल अंदानी, संदीप सहेवानी, जयपाल मंगवानी, अमित गिडवानी, गौरव आहूजा, जय पंजवानी, सूरज पंजवानी, तरूण आहूजा, कमलेश मोटवानी, कन्हैया तलरेजा, रोहित माखीजा, विजय परियानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। 

Related Articles

Back to top button