छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

CG : कच्ची शराब जब्त, स्कूटी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं उपायुक्त आबकारीए उण्दण् रायपुर संभाग अनिमेष नेताम के निर्देशानुसारए जिले में अवैध शराब के निर्माणए संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बसना मनोज खांडे के विशेष मार्गदर्शन में आज मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा वृत्त बसना अंतर्गत अहम कार्यवाही की गई।

ग्राम अखराभाठा टुकड़ा निवासी सूरज बारीक के कब्जे से 30 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी जूपिटर ;कीमत ₹1ए06ए000द्ध जब्त की गई। वहींए ग्राम बेलडीही पाठर निवासी चंद्रमणि मिरि के कब्जे से 15 बल्क लीटर कच्ची शराब ;कीमत ₹3ए000द्ध बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34;2द्धए 46;1द्धए 46;2द्ध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button