छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : शंकर नगर के रहवासी बिजली गुल से हुए परेशान

रायपुर राजधानी में मंगलवार शाम को हुई कुछ देर की बारिश ने बिजली विभाग की तैयारियों की पोल खोल दीण् आंधी और बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गईण् रायपुर के पॉश इलाके शंकर नगर में पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहीए जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहाण् बिजली बंद होने से नाराज़ लोगों की भीड़ देर रात बिजली कार्यालय पहुंच गईण्

इस दौरान लोगों ने हंगामा करते हुए विभाग को चेतावनी दी कि अगर एक घंटे के भीतर बिजली बहाल नहीं हुई तो वे चक्काजाम करेंगेण् हालात बिगड़ते देख कर्मचारी दफ्तर छोड़कर निकल गएण् स्थिति को संभालने के लिए बिजली कार्यालय में पुलिस बल तैनात करना पड़ाण् बता दें कि मंगलवार को शाम पांच बजे से शंकर नगरए गीतांजलि नगरए गायत्री नगरए क्रिस्टल अर्केड समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली नहीं थी

Related Articles

Back to top button