छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : कल की तरह आज भी आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में मंगलवार की शाम मौसम ने करवट ली। मंगलवार की शाम तेज गरज.चमक के साथ जमकर बारिश हुई। अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को गर्मी से रहत दिलाई है। बीती रात हुई तेज बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार के मौसम की जानकारी भी दे दी है। मौसम विभाग के अनुसारए लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसारए आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज.चमक और जमकर बारिश होगी। राजधानी रायपुरए बिलासपुरए दुर्गए भिलाईए राजनांदगांवए बालोदए दंतेवाड़ा समेत कई अन्य जिलों में जमकर बारिश होगी।

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 15 जून के आसपास पूरे राज्य में मानसून के सक्रीय होने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button