छत्तीसगढ़

CG : म्यूल खाता का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी गिरफ़्तार

सुपेला। थाना सुपेला के अपराध क्रमांक. 512ध्2025 317;2द्धए 318;4द्धए61;2द्ध कए बीएनएस में पूर्व में दो आरोपियों प्रशांत विश्वकर्मा एवं मोंटू कुमार को 25.05.2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी प्रशांत विश्वकर्मा द्वारा गोलू देवांगन तथा मोन्टू कुमार द्वारा राम साव को अपना खाता ठगी की रकम प्राप्त करने के लिए संचालित किए जाने हेतु देना पाया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपियों से जप्त सीम का परीक्षण कर आरोपी वीरेंद्र देवांगन उर्फ गोलू 33 वर्ष उरला दुर्ग को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादवए उप निरीक्षक मनीष बाजपेयीए दीपक चौहानए सहायक उप निरीक्षक अजय शंकर अविनाशए आरक्षक दुर्गेश राजपूतए सूर्य प्रताप सिंहए रवीन्द्र बांधव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी. वीरेंद्र देवांगन उर्फ गोलू 33 वर्ष उरला दुर्ग।

Related Articles

Back to top button