छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : टिकरापारा डाक दफ्तर में मारपीट, कर्मचारी घायल

रायपुर। डाक विभाग के टिकरापारा स्थित सार्टिंग हब ;डाक छंटनी केंद्रद्धमें दो कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक की नाक फूट गई है और खतरे से बाहर है। टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल स्टोर डिपो परिसर में ही राजधानी और पूरे प्रदेश का डाक छंटनी केंद्र ;सार्टिंग हबद्ध संचालित है।

जहां कर्मचारी डाक छंटनी में संलग्न थे। तभी रवि तिवारी ;51द्ध को आशीष पांडे ने अपने पार्सल विंग में काम करने कहा। रवि के इंकार करने पर आशीष ने गाली.गलौज शुरू कर दिया। रवि ने गाली.गलौच से मना किया तो आशीष ने जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के से हमला किया। इससे रवि की नाक फूट गई। मौके पर मौजूद कुछ वरिष्ठ अफसरएसाथी कर्मचारियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया और रवि को अस्पताल लेकर प्राथमिक इलाज कराया। रवि ने रात टिकरापारा थाने पहुंच धारा 296ए115.2ए351.2 के तहत मामला दर्ज कराया। आकाश अब तक पकड़ से बाहर हैए और विभाग की ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button