CG : किशोर नदी में डूबा, मौत से परिजन सदमे में

गौरेला.पेण्ड्रा.मरवाही। नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए 8 साल के आयुष की डूबने से मौत हो गईण् घटना गौरेला थाना क्षेत्र के मेडुका गांव के पास की हैण् घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और आयुष को तत्काल जिला अस्पताल लेकर गएण् अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाण् मासूम की मौत से परिवार में मातम पसर गया हैण्
जानकारी के मुताबिकए मेडुका गांव का आयुष आज अपने दोस्तों के साथ एलान नदी के पास खेलने के लिए पहुंचा थाण् इस दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतर गयाए लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं लगने पर वह डूबने लगाण् उसे डूबते देख आसपास मौजूद अन्य बच्चों ने उसे बचाने के लिए आसपास मदद की गुहार लगाई
ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाल लिया गयाण् बच्चे को लेकर ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंचेए जहां डॉक्टरों ने नाक.कान और मुंह में पानी भरने के कारण मृत घोषित कर दियाण् घटना के बाद परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल हैण् गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है